Upto 93%/- Off For Our All New Customers 🚀

विश्व एवं भारत का भूगोल

 


प्रिय विद्यार्थियों,


इस भाग में जो बिंदु शामिल है उनमें से IAS, RAS द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती, Assis- tant Commandent इत्यादि सभी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं।


कुछ कोचिंग संस्थान मेरे इन नोट्स को अपनी कक्षाओं में, Online या पत्राचार कोर्स के नाम पर स्वयं का बताकर वितरित कर रहे हैं। मैं आपको निःशुल्क उपलब्ध करवा रहा हूँ।


RAS-2017 में आपको उपरोक्त टॉपिक में से बाहर कोई प्रश्न नहीं मिलेगा। आप लोग Oxford School Atlas के साथ इसका अध्ययन करें। ये पूर्णतया त्रुटिरहित है। गाइडों से अमित वा होवे। I


इस पुस्तक के प्रकाशन में मर्क्स एज्युकेशन हब के निवेशक श्री पवन राव एवं श्री राजेश


नेहरा जी का योगदान अविस्मरणीय रहा है। श्री सुरेश राय द्वारा की गई अवसर प्रेरणा भी सराहनीय है। पुलक लेखन में मेरे प्रिय पोस्ट पीरण कौशिक को भी मैं धन्यवाद ज्ञापित कराता हूँ जिन्होंने इस पुस्तक के संकलन में अपना अमूल्य समय किया।


हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि यह पुस्तक परीक्षा में पूर्ण सफलता प्रवृत्ति का विकास करने तथा आहें परीक्षा में पूर्ण सफलता किलाने में बेहद उपयोगी सिद्ध होगी। पुस्तक की उत्कृष्टता बढ़ाने के लिए आपके सुझावों का सवैव स्वागत रहेगा। शुभकामनाओं सहित धन्यवाद।


{getProduct} $button={Buy Now} $price={₹9} $sale={87% Off}

Post a Comment

Previous Next

نموذج الاتصال